अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे कृषिमंत्री | Ativrashti se prabhavit shetro main pahuche krashi mantri

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे कृषिमंत्री

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे कृषिमंत्री

सहकारिता, बैंकर्स, कृषि और राजस्व अमला करेगा सर्वे

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव गुरुवार को कसरावद विकासखंड के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मगरखेड़ी, अहिरधामनोद, रेगवा, बामंदी, सांईखेड़ा, बलकवाड़ा, बरसलाय, बामखल, मुलठान, खामखेड़ा, पिपलगोन एवं माकडखेड़ा में पहुंचकर अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को देखा। इस दौरान उन्होंने भ्रमण के दौरान जो भी गांव बीच में आए, वहां पहुंचकर भी अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को देखा। कृषि मंत्री श्री यादव किसानों से कहा कि आप चिंता न करे, मानसून की इस मार से किसानों को उभारने के पूरे-पूरे प्रयास किए जाएंगे। सरकार किसानों का दर्द समझती है, इसीलिए सरकार उनके साथ है। सबसे पहले फसलों का सर्वे कार्य कराया जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। राहत राशि और बीमा दोनों दिलवाने के प्रयास होंगे। किसानों को आरबीसी 6/4 और बैंक का बीमे की राशि भी दिलवाई जाएगी। इस दौरान कृषि मंत्री श्री यादव के साथ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, कृषि संयुक्त संचालक श्री रेवाराम सिसोदिया, कृषि उप संचालक श्री एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक श्री केके गिरवाल, सहकारिता विभाग के डीआरसीएस श्री मुकेष जैन, एसडीएम श्रीमती नेहा षिवहरे, तहसीलदार श्री विवेक सोनकर, बीमा कंपनी के श्री राहुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे कृषिमंत्री

कृषि मंत्री और कलेक्टर ने किया मंथन

प्रभावित क्षेत्र में फसलो के अवलोकन के बाद कृषि मंत्री श्री यादव और कलेक्टर श्री डाड ने बोरावां में मंत्री श्री यादव के निवास स्थान पर बीमा, आरबीसी 6/4 और बीमित किसानों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने जिले में बीमित किसानों अधिसूचित फसलों और रकबे को लेकर भी मंथन किया। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि 16 सितंबर को मुख्य सचिव द्वारा आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में पूरे संभाग में खरगोन का सबसे प्रभावित कृषि रकबा है। इस संबंध में शासन द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाना है, जिससे अधिक से अधिक किसानों को आर्थिक सहायता या राहत राशि प्रदान की जा सके। जिले में 22 हजार हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ है।

जिले में कुल 3 लाख 20 हजार से अधिक बीमित किसान

कलेक्टर श्री डाड ने कृषि मंत्री श्री यादव को चर्चा में बताया कि जिले में कुल 3 लाख 20 हजार 928 किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है। इसमें जिला सहकारी बैंक से 138673 और राष्ट्रीयकृत बैंक से 182255 किसानों ने बीमा कराया है। इसी तरह जिले में कुल बीमित रकबा 175197.72 हेक्टेयर है। सर्वे के पश्चात वस्तुस्थिति सामने होगी। सर्वे के लिए कलेक्टर श्री डाड ने एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे और तहसीलदार श्री विवेक सोनकर को सर्वे उचित मादंडों के अनुरूप हो, जिससे किसानों को अधिक से अधिक राशि प्रादान की जा सके।

आज भी विभिन्न गांवों में लेंगे जायजा

कृषि मंत्री श्री यादव आज षुक्रवार को भी विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार कृषि मंत्री श्री यादव प्रातः 10 बजे ककड़गांव, प्रातः 10.45 बजे, बिटनेरा, प्रातः 11.30 बजे बड़िया, दोपहर 12.5 बजे मछलगांव, दोपहर 1 बजे अंदड, दोपहर 1.45 बजे रेहगांव, दोपहर 2.25 बजे बलखड़िया, दोपहर 3 बजे सगुर, षाम 4.55 बजे पोई तथा षाम 5.30 बजे सूर्वा में अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लेंगे। इसके पष्चात मंत्री श्री यादव षाम 7.45 बोरावां जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post