आस्था का केंद्र है सिद्धि विनायक गणेश मंदिर
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - मेघनगर में रंभापुर रोड पर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर विशाल जनसमुदाय की आस्था का प्रमुख केंद्र है। आज से लगभग 19 वर्ष पूर्व इस मंदिर में विशाल समारोहपूर्वक गणेशजी की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां श्रद्धापूर्वक ली गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।प्रदेश व देश ही नहीं अपितु विदेश से भी यहां पर श्रद्धालु आते हैं तथा गणेशजी के दर्शन पूजन आरती प्रसाद का लाभ लेते हैं प्रतिवर्ष मूर्ति स्थापना की वर्षगांठ पर यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यहां भक्तों का तांता लगता है।अनंत चतुर्दशी के दिन यहां की झांकी मेघनगर की झांकियों में प्रमुख रूप से शामिल होती है। मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी पर पूरे नगर के प्रत्येक गली मोहल्लों के घरों में प्रसादी के पैकेट का वितरण किया जाता है। मंदिर की स्थापना से लगाकर आज तक 19 वर्षों से यहां के पुजारी पंडित रामचंद्र शतानंद शर्मा अपने पुत्र हरीश शर्मा के साथ नित्य मंदिर में निष्ठापूर्वक निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। रेलवे स्टेशन होने से यहां पर जिले व आसपास के प्रदेशों से भी लोग दर्शनार्थ आते हैं एवं मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धापूर्वक शीश नमाते हैं।
Tags
jhabua