कठोर तपस्या पूर्ण करने वाले तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला गया | kathore tapasya purn krne wale tapasvito ka vrghoda nikala

कठोर तपस्या पूर्ण करने वाले तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला गया, जगह-जगह समाजजनो ने किया स्वागत


बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में जैन समाज के चल रहे चातुर्मास एवं पर्युषण पर्व के दौरान कठोर तपस्या करने वाले तपस्वीयो का वरघोड़ा चल समारोह विमलनाथ जैन मंदिर से चल निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः जैन मंदिर पहुंचा।

पूज्य गुरुवरणीय शीलगुणा श्रीजी श्रुतदर्शना श्रीजी अनंतदर्शनाबश्रीजी मसा के सानिध्य में निकले चल समारोह में आगे बैंडबाजे पर बज रही धार्मिक भजनों पर समाजन थिरकते हुए चल रहे थे। व पीछे तपस्वीयो की बग्गिया थी। जिसमे समाज के महिला पुरुष भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। 

सुनील कुमार बाफना द्वारा 31 दिन गर्म जल पर कठिन तपस्या करने सहित सुनीता कंकूचोपड़ा किरण दस्साणी वर्षा जयंत सुराणा अमिता कोठारी,सरोज बाफना उषा पारख सहित प्रशंसा सुराणा सभी तपस्वी बग्गी में सवार होकर चल रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post