अणु स्मृति दिवस पर तीन दिवसीय जप, तप आयोजन संपन्न | Anu smrati divas pr tewn divasiy jap tap ayojan sampann

अणु स्मृति दिवस पर तीन दिवसीय जप, तप आयोजन संपन्न

अणु स्मृति दिवस पर तीन दिवसीय जप, तप आयोजन संपन्न

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - स्थानकवासी जैन संघ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अणु स्मृति समारोह के अन्तर्गत अणु स्वाध्याय भवन पर प्रातः निरंतर चल रहे अणु साहित्य स्वाध्याय मे श्री धर्मदास जैन स्वाध्यायी संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ स्वाध्यायी भरत भंसाली ने 35 श्रावको को पठन करवाया पश्चात गुरु उमेशाचार्य का गुणानुवाद करते हुए धर्मसभा को संबोधित किया।आपने कहा कि गुरुदेव हमारे बीच नही है इसका अर्थ यह नही कि हम अनाथ है ।गुरु देव ने हमको शिष्य सम्पदा के रुप मे अनेक रत्न प्रदान किये है श्रुत साहित्य के रूप मे विषद साहित्य की रचना प्रदान की है हम जीवन भर पढ नही पायेगे इतना साहित्य उसमे भी अपनी समता के व रूची के अनुसार सभी साधको के लिये भिन्न भिन्न प्रकार की शैली मे ग्रंथ व साहित्य एवं पद्द की रचना की।अतः हमे इनसे अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने जीवन का विकास करना चाहिए।गुरूदेव का व्यक्तित्व सरल,सुलभ,क्षमाशील चिंतक एवं दार्शनिक के रूप मे जाना जा रहा है।यह सब गुरुदेव के स्वयं के पुरूषार्थ का फल है आपने कभी पद की चाह नही रखी गुणो का सर्जन किया संघ पर अनंत उपकार करते हुए ज्ञान ओर क्रिया के समन्वय से आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण किया।संचालन मनीष नाहटा ने किया।प्रवचन की प्रभावना हसमुखलाल वागरेचा द्वारा वितरीत की गई।प्रथम दिन 85,द्वितीय दिन 85,तृतीय दिन 125 के करीब एकासन का सामूहिक आयोजन हुआ।इसमे सम्पूर्ण व्यवस्था मे नवयुवक मंडल एवं बालक, बालिका मंडल का सहयोग सराहनीय रहा।त्रिदिवसीय सामुहिक एकासना एवं प्रभावना का लाभ सुरेशचंद्र जैन परिवार,हसमुखलाल वागरेचा  परिवार, विनोद बाफना परिवार, महेंद्र पीचा परिवार ,अणु जिनेन्द्र भक्त परिवार,महिला मंडल,सुरेशचंद्र विपुल धोका परिवार, जयंतीलाल वागरेचा परिवार ,सुभाषचंद्र झामर परिवार ने लिया साथ ही तपस्वियों को मांगीलाल खेमेसरा परिवार की ओर से भी प्रभावना वितरित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post