डेढ़ लाख रूपये की अवैध देशी शराब की 47 पेटियों से भरी बोलेरो पुलिस ने पकड़ी, 1 आरोपी गिरफ्तार
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित जगतपुरा रोड पर पुलिया के समीप पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 47 पेटी देशी अवैध शराब से भरी बोलेरो को घेराबंदी कर आरोपी राजेश पिता बकंट जाधव उम्र 32 साल निवासी कुरावद को पकड़ा। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि उप निरीक्षक दीपक यादव को मुखबीर से मिली सूचना पर एक पुलिस की गठित टीम जिसमे प्रधान आरक्षक आशाराम व जितेन्द्र रावत व अन्य ने काटकूट की और से आ रही बिलेरो वाहन क्रमांक एमपी 12 टी0 941 को घेराबंदी कर जगतपुरा पुलिया के समीप धर दबोचा। जांच करने पर पाया गया कि बोलेरो में अवैध देशी शराब से भरी 45 पेटी है। जो करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की है,परपु लिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत प्रकरण कायम कर वाहन राजसात की कार्यवाही की गई। मामले में पुलिस आरोपी से शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी उसकी पूछताछ कर जांच में जुटी है।
Tags
khargon

