पांचाल समाज ने धूम धाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती | Panchal samaj ne dhoom dhaam se manai bhagwan shri vishvakarma jayanti

पांचाल समाज ने धूम धाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती

पांचाल समाज ने धूम धाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - हिन्दू मान्यता में संसार के निर्माता श्री विश्वकर्मा भगवान की जयंती आज धूमधाम से पांचाल समाज द्वारा मनाई गई जिसमें पांचाल समाज के सरक्षक पुनम पांचाल एवं अध्यक्ष मोहन पांचाल के साथ सभी समाजजनो ने स्थानीय श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर पर दिनभर आयोजन में हिस्सा लिया पूरे नगर में भगवान की सोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों ने सम्मलित होकर उत्साह दिखाया बाद महा आरती की गई ओर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया पूरे आयोजन को अनुशासित करते हुए युवा टीम के ऋषभ पांचाल ने सभी के साथ मिलकर आयोजन को सफल बनाया  ओर समाज के गोविंद पांचाल, सुरेश पांचाल, उमेश पांचाल, प्रकाश पांचाल, अनिल पांचाल,धर्मेंद्र पांचाल,राजेश पांचाल, महेश पांचाल ने सभी को बधाई प्रेषित की।

पांचाल समाज ने धूम धाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती

Post a Comment

Previous Post Next Post