पंचायत सचिव संगठन जिला कार्यकरणी का हुआ गठन, रामसिंह मुणिया बने जिला उपाध्यक्ष व् संतोष माली जिला प्रवक्ता
थांदला (कादर शेख) - मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष रामसिंह बिलवाल ने अपनी सचिव संगठन कार्यकारणी घोषित की जिसमे थान्दला से जिला उपाध्यक्ष के पद पर रामसिंह मुणिया व् जिला प्रवक्ता के पद पर संतोष माली तथा जिला सहकोषाध्यक्ष पद पर मांगु खराड़ी को नियुक्त किये गये। उक्त नियुक्ति पर जिले के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जिले में हमेशा की तरह सचिव संगठन को मजबूत कार्य करने की शुभकामनाये नियुक्ति के साथ प्रेषित की उक्त नियुक्ति पर थान्दला ब्लॉक अध्यक्ष भावजी डामोर रामचंद्र मालिवाड़ नरवर भाबर जयन्तिलाल मकवाना सुमानसिंह मुणिया एतरा मेडा रतना झणिया प्रकाश चौहान भीमसिंह मुणिया भरत सोनार्थी आदि ने बधाई शुभकामनाये दी।
Tags
jhabua