अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत | Agyat vahan ki takkar se buzurg ki mout

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - स्थानीय झाबुआ रोड पर  बिजली आफिस के सामने एक बुजुर्ग को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , घटना की सुचना के बाद अज्ञात बुजुर्ग को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एंबुलेस के द्वारा लाया गया जहा अज्ञात बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया फिलहाल अज्ञात बुजुर्ग का शव रोटरी शव गृह मे रखा गया है अगर मृतक के बार मे कोई जानकारी हो तुरंत मेघनगर पुलिस थाने पर संपर्क करे ! अज्ञात बुजुर्ग ने सफेद लाइन वाला शर्ट व काली पेट पहन रखी है

Post a Comment

Previous Post Next Post