ग्रामीणों को माता रानी की मूर्ति दिलवाकर बोले विधायक जय माता दी | Gramino ko mata rani ki murti dilwakar bole jay mata di

ग्रामीणों को माता रानी की मूर्ति दिलवाकर बोले विधायक जय माता दी

ग्रामीणों को माता रानी की मूर्ति दिलवाकर बोले  विधायक बोले जय माता दी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - विधायक पाचीलाल  मेड़ा ने नवरात्रि पर्व पर ग्रामीणों को  माता रानी की मूर्ति सोपी जानकारी देते हुए  मेड़ा के साथ वार्ड क्रमांक सात के पार्षद महेंद्र राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण विधायक निवास पर पहुंचे थे पर्व को लेकर विधायक ने सभी को मूर्तियां सौंपी सभी ने मिलकर  माता रानी का का जयघोष किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post