आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा खुली धमकी के बाद हाई अलर्ट
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ जीआरपी ओर मेघनगर सिटी पुलिस के साथ पुलिस डॉग स्कॉट की टीम ने जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर यात्री गाड़ियों रेलवे ट्रैक प्लेटफॉर्म की चेकिंग की गई।
आंतकी संगठन जोश ए मोहम्मद द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, चेन्नई बैंगलोर भोपाल जयपुर कोटा इटारसी रेलवे स्टेशन आदि राजस्थान गुजरात तमिलनाडु मध्य प्रदेश यूपी हरियाणा आदि 11 रेलवे स्टेशनों व 06 राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने संबंधित धमकी भरा पत्र रोहतक जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र भेजा गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।मेघनगर पुलिस सिटी,रेलवे पुलिस आरपीएफ जीआरपी ने मुख्य ट्रेन देहरादून बांद्रा टर्मिनल जम्मूतवी हावड़ा में चेकिंग अभियान चलाया एवं प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर भी सघन चेकिंग की गई।चेंकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।