कमलनाथ सरकार में पिछले 8 माह में टीआई का 11 बार हुआ तबादला , हाई कोर्ट की शरण मे पहुँचे टीआआई | High Court ki sharan main pahuche TI

कमलनाथ सरकार में पिछले 8 माह में टीआई का 11 बार हुआ तबादला , हाई कोर्ट की शरण मे पहुँचे टीआआई

जबलपुर (संतोष जैन) - निरीक्षक सुनील लाटा पिछले 8 माह में 11 बार हुए तबादलों से परेशान होकर जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर  कर दी,  राज्य में सत्ता बदलाव निरीक्षक सुनील लाटा को पहला तबादला बैतूल से आईजी ऑफिस होशंगाबाद हुआ। उसके बाद होशंगाबाद से पुलिस मुख्यालय का तबादला आदेश हुआ, जहां से मुख्यालय के आदिम जाति कल्याण शाखा में हुआ फिर वहां से बैतूल के आदिम जाति कल्याण भेजने का आदेश हुआ। फिर उनका तबादला सागर और छतरपुर के लिए हुआ, वह वहां आमद दर्ज करा पाते कि उससे पहले भोपाल स्थानांतरण का आदेश आ गया। इसके बाद लाटा को भोपाल से बैतूल पदस्थ किया गया। लाटा कोतवाली के थाना प्रभारी रहे और फिर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। उसके बाद सारणी थाने का प्रभारी बनाया गया। सारणी थाने के प्रभारी का पद संभाले 7 दिन भी नहीं हुए थे कि अब उनका निवाड़ी जिला के लिए तबादला आदेश आ गया। तबादलों से परेशान लाटा ने उच्च न्यायालय जबलपुर में 30 अगस्त को लगातार हो रहे तबादलों के खिलाफ याचिका दायर की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post