स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 650 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ | Swasth shivir ka ayojan

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 650 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 650 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नाक, कान, गला, हड्डी रोग सहित अन्य रोगों से पीडित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में विशेष रूप से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों और चिकित्सकों से चर्चा की। शिविर में बडी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से मरीज उपचार हेतु अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुए। शिविर में करीब 650 मरीजों का पंजीयन करते हए स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में मुनि सेवा आश्रम, कैला केंसर हास्पीटल के केंसर विशेषज्ञों एवं धीरज हास्पीटल वाघोडिया के ह्दय रोग, चर्म रोग, नाक-कान-गला, स्त्री रोग, हड्डी रोग जनरल सर्जन सहित अन्य विषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, डीपीएम डॉ प्रीति राठौड, सिविल सर्जन डॉ. आर मंडल सहित अन्य चिकित्सक सहित स्टॉफ उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post