श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के तत्वाधान में आगामी दिनों में आयोजित होगी खेलों की राज्यस्तरीय चैंपियनशिप | Shri pavan putr vyayam shala ke tatwadhan main aagami dino main ayojit hogi khelo

श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के तत्वाधान में आगामी दिनों में आयोजित होगी खेलों की राज्यस्तरीय चैंपियनशिप

श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के तत्वाधान में आगामी दिनों में आयोजित होगी खेलों की राज्यस्तरीय चैंपियनशिप

आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जय श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के तत्वावधान में अगले दो माह में तीन तीन राज्य स्तरीय चेम्पियनशिप आलीराजपुर शहर में आयोजित होगी, जो कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग और पॉवर लिफ्टिंग खेल के लिये रहेगी। आज जय श्री पवनपुत्र व्यायाम शाला के प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन यादव, श्री सुनील शर्मा तथा श्री सुशील वाजपेयी उपस्थित थे। उल्लेखनीय हैं कि पिछले 50 वर्ष से संचालित जय श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के तत्वावधान में पूर्व में कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी, परन्तु कुछ वर्षों में इसमे कुछ ब्रेक लगा था, अतः अब से प्रतिवर्ष लगभग 6 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिससे इस जिले के युवाओं में भी मजबूत शरीर सौष्ठव के प्रति रुझान बढ़ेगा, व स्वस्थ समाज के निर्माण में पहल बढ़ेगी। उक्त जानकारी देते हुए व्यायाम शाला के महासचिव आशुतोष पंचोली ने बताया कि आज के कार्यक्रम में व्यायाम शाला के वरिष्ठ पदाधिकारीगण श्री अशोक ओझा, श्री केशव राव चव्हाण का भी अतिथियों के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री महेश विश्वकर्मा, श्री नवीन सेन, श्री गिरिराज मोदी, तिलक राज, अभिषेक गेहलोद, अश्विन डुडवे, संजय पटेल सहित अनेक साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की। तय कार्यक्रम के अनुसार पहला कार्यक्रम कुश्ती चेम्पियनशिप का 19 अक्टूबर शनिवार को रखा गया हैं, जिसमे पुरूष वर्ग के साथ महिला वर्ग की भी चेम्पियन शिप आयोजित होगी। इस कुश्ती प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग की भी प्रतियोगिता होगी। दूसरा कार्यक्रम बॉडी बिल्डिंग स्टेट चेम्पियनशिप 17 नवम्बर को आयोजित होगी इसके साथ ही दिसम्बर माह के दूसरे हफ्ते में पॉवर लिफ्टिंग स्टेट चेम्पियनशिप आयोजित होगी। इस बैठक में खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन के साथ ही श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला के भव्य निर्माण पर भी चर्चा हुई। उक्त खेल प्रतियोगिता को व्यवस्थित आयोजित करने हेतु शीध्र ही श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला की सम्पूर्ण कमेटी की बैठक आगामी दिनों में आयोजित की जा रही हैं, जिसमे व्यापक रूप से चर्चा कर इस जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भी स्वस्थ शरीर के प्रति जन चेतना हेतु व्यायाम शाला की विभिन्न शाखाओं को स्थापित करने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post