प्रदेश में 24 लाख हेक्टियर से अधिक फसल प्रभावित
10 हजार करोड़ से ज्यादा की फसल नुकसानी का आकलन
केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ रुपयों की विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज की मांग - कृषि मंत्री सचिन यादव
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह क्षेत्र में अतिवर्षा से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने पहुचे कृषि मंत्री सचिन यादव,विधायक सचिन बिरला सहित एसडीएम मिलिंद ढोके व कृषि अधिकारीयो ने ग्राम बावड़ीखेड़ा,कटघडा स्थित खेतों का निरीक्षण किया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह भाटिया के खेत मे स्थित कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर कदम पर किसानों के साथ है,खेतो में खराब हुई प्रत्येक किसान की फसलों का मुआवजा मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी स्वंय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
प्रारम्भिक आकलन में जो स्थिति अभी सामने आईं हैं उसमें पूरे प्रदेश में 24 लाख हेक्टियर से अधिक फसल प्रभावित हुई है। करीब 10 हजार करोड़ से ज्यादा का फसल नुकसानी का आकलन आया है। संकट की इस घड़ी में हमने केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ रुपयों की विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज की मांग करी है। हमे पूरी उम्मीद है संकट के इस दौर में केंद्र सरकार हमारी मदद करेगी।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह भाटिया व विधायक सचिन बिरला ने भी सम्बोधित करते हुए किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान कृषि मंत्री विधायक सहित संजय गुप्ता रमिंदर सिह भाटिया प्रवीण शर्मा अनिल राय विष्णु वर्मा,संजय सांड, सोहन शाह,आशाराम ठाकुर सहित पूरा अमले ने रामगढ़ स्थित गोशाला में पहुचकर निरीक्षण के बाद पौधरोपण किया।
बाइट-सचिन यादव, कृषि राज्य मंत्री, मप्र
Tags
khargon