श्री व्हीएल कान्ता राव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 26 सितम्बर को झाबुआ जिले के भम्रण पर रहेगे
झाबुआ - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा करने हेतु श्री व्हीएल कान्ता राव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष 26 सितम्बर को झाबुआ जिले के भम्रण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रातः 8ः00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 3ः00 बजे झाबुआ पहुचेगे। उसके बाद अपरान्ह 3ः30 से 4ः30 बजे तक स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल आदि का भम्रण करेगे। तत्पष्चात 4ः30 से 5ः00 बजे तक राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक करेगे। उसके बाद सायं 05ः00 से 8ः00 बजे तक अधिकारियो के साथ बैठक करेगे। तत्पष्चात रात्रि 12ः00 बजे मेघनगर से भोपाल के लिए ट्रेन से प्रस्थान करेगे।
Tags
jhabua