बरदरी मे कल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
पीथमपुर( प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर बरदरी कल 21 सितंबर शनिवार सुबह 8:00 बजे कालिका मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। जो प्रमुख मार्गो से होते हुए भागवत कथा स्थल बरदरी पहुंचेगी। कथा का आयोजन रघुवंशी पटेल परिवार बरदरी द्वारा किया जा रहा है। कथा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रति दिन संगीतमय भागवत कथा वाचक पंडित दीपक शर्मा ओमकारेश्वर बड़वाह वालों के मुखारविंद से की जाएगी। पूर्णाहुति 27 सितंबर शुक्रवार को होगी। भोजन प्रसादी 27 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे महाप्रसादी भंडारा शुरू होगा।
Tags
dhar-nimad