निरामयम् योजना में व्यक्ति चिन्हित हॉस्पीटल में 5 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त करा सकते हैं - कलेक्टर | Niramayam yojna main vyakti chinhit hospital main 5 lakh rupye tak ka ilaj muft

निरामयम् योजना में  व्यक्ति चिन्हित हॉस्पीटल में 5 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त करा सकते हैं - कलेक्टर

निरामयम् योजना में  व्यक्ति चिन्हित हॉस्पीटल में 5 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त करा सकते हैं - कलेक्टर

मुरैना (संजय दीक्षित) - क्षेत्रीय विधायक  रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना को आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस योजना से कोई भी व्यक्ति अछूता न रहे, पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करें।विधायक कंषाना ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री एवं विधायक की स्वैच्छा निधि से ईलाज मुहैया कराया ही जाता है। इसके बावजूद भी कई परिवार ऐसे है जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, उन्हें ईलाज लेने में कठिनाई आ रही है, उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव हो, लोग इससे लाभ उठायें। यह बात उन्होनें जिला चिकित्सालय में निरामयम् योजना की एक वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर सम्बोधित करते हुये कही। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना में अभी तक मुरैना जिले में 634 लोगों ने गोल्डन कार्ड बनवाये है। गोल्डन कार्ड बनने से व्यक्ति मध्यप्रदेश के चिन्हित हॉस्पीटल में 5 लाख रूपये तक ईलाज निशुल्क करा सकते है। 

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ आयुष्मान कार्ड बन जाने से मिलेगा। मरीज शासकीय चिकित्सालय, चिन्हित निजी चिकित्सालय एवं अन्य हितग्राही कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एस.सी) में सम्पर्क कर सकते है। उन्होनें कहा कि परिवार समग्र आईडी, राष्ट्रीय खाद्य पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में लायें। उनको आयुष्मान कार्ड बनकर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन  विजय ने किया एवं आभार प्रदर्शन आर.एम.ओ. डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, आरएमओ डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post