5 हज़ार के इनामी को धर दबोचा
मुरैना (संजय दीक्षित) - पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार फरार, इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी एवं एसडीओपी जौरा के मार्गदर्शन में थाना देवगढ़ में फरार 5000 के इनामी को धर दबोचा । थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के लोहरी का पुरा पर 5000 का इनामी रामवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह सिकरवार घूम रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने मय फोर्स के घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। थाना देवगढ़ में आरोपी रामवीर पर अपराध क्रमांक 32 / 19 धारा 302 ,201,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।जिसमें आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी।आरोपी पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹5000 का नाम भी घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना से आरोपी रामवीर सिंह सिकरवार को लोहरी का पुरा की पुलिया से आज सुबह धर दबोचा ।आरोपी को गिरफ्तार करने में देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक शक्ति सिंह, आरक्षक प्रमोद लोधी, आरक्षक विजय सिंह, आरक्षण यशपाल की विशेष भूमिका रही।
Tags
murena