सागौर में 46 लाख के सीसी रोड का भूमि पूजन | Sagor main 46 lakh ke cc road

सागौर में 46 लाख के सीसी रोड का भूमि पूजन

सागौर में 46 लाख के सीसी रोड का भूमि पूजन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 मेंआज गुरुवार अनंत चतुर्थी के पावन पर्व पर46 लाख के सीसी रोड का भूमि पूजन सादगी के साथ किया गया। सीसी रोड का भूमि पूजन रघुवंशी मोहल्ला के 90 वर्ष के बुजुर्ग श्री मांगीलाल जी भंडारी के हाथों से किया गया।  वार्ड की विभिन्न गलियों में निवास कर रहे रहे वासियों ने क्षेत्र के पार्षद  कमल अंतर सिंह चौधरी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया था। पार्षद चौधरी के प्रयासों से आज गणेश जी के पावन पर्व अनंत चतुर्दशी के साथ  नई सौगात मिली । अब सीसी रोड समंदर भंडारी के घर से भगवान दादा  रघुवंशी के मकान मकान तक और उनके मकान से नीचे सरावड़ तक ।गोपाल दास जी के मकान से रघुवंशी मंदिर के पास होते हुए हीरा गुरु की गली, मूलचंद  काका की की गली ,मनोहर प्रजापत की गली, एवं मुकुंदरा चौधरी की गली से होते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने तक रमेश दादा चौधरी के मकान से डॉक्टर भंडारी के हॉस्पिटल तक डॉक्टर भंडारी के हॉस्पिटल से धाकड़ चौधरी चौराहे तक 46 लाख का सीसी रोड का कार्य आज शुरू हुआ। क्षेत्र के रहवासियों ने पार्षद चौधरी आभार व्यक्त करते हुए भगवान श्री गणेश से यही कामना है कि वार्ड में इसी तरह विकास की गंगा पार्षद  बहाते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post