राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षक 4 वर्षों में 180 दिन भी नहीं गये विद्यालय उठी जाँच की मांग | Rajy shiksha samman ke liye chaynit shikshak 4 varsho main 180 din bhi nhi gaye vidhyalay

राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षक 4 वर्षों में 180 दिन भी नहीं गये विद्यालय उठी जाँच की मांग

राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षक 4 वर्षों में 180 दिन भी नहीं गये विद्यालय उठी जाँच की मांग

सिंगरौली (अनिल दुबे) - राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए मई 2019 में ऑन लाइन नामांकन किये गए तमाम शिक्षकों में राज्य शिक्षक सम्मान के लिए सिंगरौली जिले से चयनित इकलौते शिक्षक अनिल पांडेय के दस्तावेजों पर तरह -तरह की चर्चाएं हो रही है नवजीवन विहार में स्थित शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में पदस्थ शिक्षक अनिल पांडेय अपने ज्वानिंग वर्ष 2015 16 से 2019 कुल चार वर्षों में 180 दिन भी पूरे विद्यालय नहीं गये हैं कभी DO ऑफिस तो कभी CEO ऑफिस कार्य में रहे संलिप्त संलग्न नामांकन दस्तावेजों के जांच की उठी मांग बावजूद इनका राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित होना समझसे परे हैं रात दिन शैक्षणिक कार्य मे लगने वाले शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की है तो वही हताश का माहौल है अन्य शिक्षको ने सम्मान के लिए संलग्न दस्तावेजों के जांच की मांग की है बताया जा रहा इनके संलग्न दस्तावेज का वेरिफिकेशन जिला चयन समिति द्वारा स्क्रूटनी कर  इन्हें राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित किया गया छात्र छात्राओं व विद्यालय के लिए तन-मन से समर्पित दूसरे किसी शिक्षक का नाम न आना कही ना कहीं किसी बड़े गड़बड़ झाले की ओर इशारा कर रहा है,

Post a Comment

Previous Post Next Post