प्रथम दिन 325 लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन, भगवान धन्वतरिजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर हुआ चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - स्थानीय ऑफिसर्स कॉलोनी में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर चार दिवसीय विषाणुजन्य एवं प्रतिबंधानत्मक रोग निवारण शिविर का शुभारंभ 11 सितंबर, बुधवार को सुबह 9.30 बजे हुआ। शिविर शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 325 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया।
शिविर का शुभारंभ अतिथियां में जिला आयुष अधिकारी डॉ. मीना भायल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेष कटोता एवं डॉ. राकेष खराड़ी के साथ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर और वरिष्ठ सदस्य जयेन्द्र बैरागी ने भगवान धन्वतरिजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद षिविर आरंभ हुआ। जिसमें प्रथम दिन 325 लोगों का पंजीयन हुआ। प्रथम दिन षिविर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चला।
इन्होंने दी सेवाएं
शिविर में अपनी सेवाएं चिकित्सालय के स्टॉफ में ओमप्रकाश राठौर, मंजुला देराश्री, पूजा पाटीदार, रेखा डामोर, दिनेष डामोर आदि द्वारा प्रदान की गइ्र्र। यह षिविर 14 सितंबर तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा। चिकित्सालय प्रबंधन एवं आसरा ट्रस्ट द्वारा मौसम जनित बिमारियों से रोकथाम हेतु शिविर में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने की अपील की है।