आमिल साहब की सदारत में हुई मजलिस
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - दाऊदी बोहरा समाज के मोहरम में सदर बाजार स्थित जेनी मस्जिद पर 10 दिनों तक रोजाना समाज के 53 में धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की राजा मुबारक से आए शेख जोहर भाई कुक्षी वाले ने वहाज फरमाए साथी सैयदना साहब की भी वहाज समाज जनों को सुनने वाले देखने को मिली मोहर्रम के 10 दिन बाद बोहरा समाज के अध्यक्ष वाली मुल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इमाम हुसैन के तिजीये की मजलिस का आयोजन बुधवार को हुआ जिसमें थांदला मिल साहब शेख अली हुसेन भाई खेड़ी वाला ने सदारत की साथी मोहरम 1441 की नियाज की खिदमत जुजर भाई हाजी मोईज भाई द्वारा करने पर उन्हें जमात द्वारा शाल ओढ़ाई गई पश्चात समाज का सामूहिक भोजन भी जमात खाने में हुआ।
Tags
jhabua