शारदेय नवरात्रि 29 सितंबर से, बाजार सजा माताजी की मूर्तियों से, मंदिरों में भी चल रहीं पूर्व तैयारियां | Shardiy navratri 29 september se abajar se saja mataji ki murtiyo se

शारदेय नवरात्रि 29 सितंबर से, बाजार सजा माताजी की मूर्तियों से, मंदिरों में भी चल रहीं पूर्व तैयारियां, गरबों का होगा आयोजन

शारदेय नवरात्रि 29 सितंबर से, बाजार सजा माताजी की मूर्तियों से, मंदिरों में भी चल रहीं पूर्व तैयारियां

झाबुआ (मनीष कुमट) - शारदेय नवरात्रि पर्व 29 सितंबर से आरंभ हो रहा है, जिसको लेकर शहर में बाजारों में माताजी की मूर्तियां की दुकाने सज गई है। जहां माताजी की सुंदर एवं मनोहारी प्रतिमाओं की आयोजक मंडलों और समितियों द्वारा बुकींग करवाई जा रहीं है। बाजार में माताजी की अलग-अलग रूपंों में प्रतिमाएं मौजूद है। उधर नवरात्रि पर्व नजदीक आते ही माता मंदिरों में भी पूर्व तैयारियांें का क्रम भी आरंभ हो गया है। 

शारदेय नवरात्रि 29 सितंबर से, बाजार सजा माताजी की मूर्तियों से, मंदिरों में भी चल रहीं पूर्व तैयारियां

जिला चिकित्सालय मार्ग पर मूर्तियांे का व्यवसाय कर रहे रविभाई राठौर ने बताया कि वे पिछले 3 वर्षों से माता की मूर्तियां इंदौर से लेकर आ रहे है। उनकी दुकान पर 55 से लेकर 5 हजार 500 रू. तक की मूर्तियां उपलब्ध है। जिसमें राक्षस का वध करते हुए माताजी, सिंहासन पर विराजमान मां दुर्गा, बरगद पर विराजमान माता, दीपक पर बैठी मां अम्बेजी, मां चामुंडा देवी की प्लास्टर आॅफ पेरिस में तरह-तरह की उपलब्ध है। व्यवसायी श्री राठौर के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष मूर्तियों की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। सबसे कम साईज में माताजी की आधा फिट की मूर्ति औरर सबसे बड़ी साईज में साढ़े 6 फिट की मूर्ति उपलब्ध है।

कलाकारों से करवाते है डेकोरेषन

श्री राठौर माताजी की तैयार मूर्ति इंदौर से मंगवाने के बाद कलाकारों से उसकी आकर्षक सजावट करवाते है। जिसमें एक कलाकार चेतन धमोड़े पूणे (महाराष्ट्र) के अतिरिक्त दो स्थानीय कलाकर मनीष भूरिया एवं अर्जुन भूरिया द्वारा माताजी की प्रतिमा की सुदंर एवं मनोहारी सजावट की जाती है। श्री राठौर के अनुसार फिलहाल बुकींग का दौर जारी है। करीब 50 प्रतिषत बुकींग हो चुकी है। नयनाभिराम एवं सुंदर मूर्तियांे को देखने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ भी जमा हो रहंी है। इसके अलावा बाजारों में सजावट सामग्रीयों की दुकाने भी लगी हुई है।

मंदिरों में चल रहीं तैयारियां

शारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर शहर के नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर,  सामने संतोषी माता मंदिर, काॅलेज मार्ग स्थित मां अम्बे मंदिर, खोड़ियार माता मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग, बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ एवं हाऊसिंग स्थित जगदम्बे माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की दर्षन-पूजन के लिए भीड़ देखने को मिलेगी। यहां पूर्व तैयारियां भी चल रहीं है। वहीं नवरात्रि के दौरान गरबों का आयोजन शहर के राजवाड़ा, राजगढ़ नाका, बुनियादी हाईस्कूल, काॅलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार द्वारा एवं हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post