झाबुआ शहर में 29 सितम्बर को चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा | Jhabua shahr main 29 september ko 4 ghate vidyut praday band rahega

झाबुआ शहर में 29 सितम्बर को चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा


झाबुआ (मनीष कुमट) - कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ ने बताया कि 29 सितम्बर 2019 रविवार को बिलिडोज स्थित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में आवश्यक रख रखाव 33 के.व्ही लाईन मेटेंनेंस एवं अन्य तकनीकि कार्यो के लिये प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक षहर के 11 के व्ही फिडरों सर्किट हाउस एवं मारूति नगर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान इन फिडरों से जूडे ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस पेडो की हटाई का कार्य किया जावेगा जिसके कारण गोपाल कालोनी, राजगढ नाका, बसंत कालोनी, आॅफिसर कालानी, ब्लाॅक कलोनी, मोजीपाडा, पुलिस कंट्रोल रूम, मारूति नगर, हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी नगर, कैलाष मार्ग, रामदास कालोनी, सिद्धेष्वर कालोनी, विवेकानंद कालोनी, एल.आय.सी. कालोनी, सुखदेव विहार कालोनी इत्यादि क्षैत्र प्रभावित होगे। सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार द्वारा बताया गया कि कार्य की आवष्यकतानुसार विद्युत का प्रदाय घटाया या बढाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post