भारी बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत का कारण | Bhari barish baki logo ke liye musibat ka karan

भारी बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत का कारण 


अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ शहर के वार्ड नंबर 11 आजाद पथ गली नंबर 2 मैं भारी बारिश होने से घनी बस्ती के बीचो-बीच मकान गिर गया मकान में परिवार के सदस्यों को चोटे आई है मकान मालिक जगदीश हीरालाल पाटीदार ने बताया भारी बारिश होने से मकान का आगे का हिस्सा अचानक गिर गया आवाज सुनकर बच्चे और फैमिली को लेकर बाहर आते टाइम कुछ हिस्सा मकान का बच्ची और लेडीस को निकालते वक्त लगा जिससे उन्हें चोट लगी है तथा बच्ची को बड़वानी साई हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोर की आवाज आने से लोगों ने जाकर देखा तो मकान का अगला हिस्सा गिर चुका था सूचना मिलते ही नगर परिषद के दरोगा अंबाराम भाई कौशल विजय मेहरा अपनी पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और मलवा हटाने की कार्रवाई चालू की इसकी सूचना मिलते ही तहसील से पटवारी धर्मेंद्र सोलंकी जी भी वहां पर आए और मोके का पंचनामा बनाकर ले गए वही शाम 4:00 बजे तेज बारिश से अमर सिंह चौहान के घर की दीवार गिर गई घटना कल की है तेज बारिश अब लोगों पर मुसीबत बंद कर टूट रही है अमर सिंह ने बताया की तहसील कार्यालय मे आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post