ग्राम मुक्की के बंजर नदी मे मिली युवक की लाश, 24 घंटे से था लापता | Gram mukki ke banjar nadi main mili yuvak ki laash

ग्राम मुक्की के बंजर नदी मे मिली युवक की लाश, 24 घंटे से था लापता

ग्राम मुक्की के बंजर नदी मे मिली युवक की लाश, 24 घंटे से था लापता

बालाघाट (टोपराम पटले) - बैहर थाना अन्तर्गत ग्राम मुक्की के बंजर नदी में एक युवक की लाश मिली है। जिसकी शिनाख्त शंकर गिरी पिता रामनाथ गिरी उम्र 42 साल जाती गिरी निवासी थाना जहागीराबाद जबलपुर के रूप मे की गई ! प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले युवक अपने साथी भाई धनंजय गिरी  मुक्की निवासी से मिलने आया था, जानकारी अनुसार घटना के पूर्व मृतक नशे के हालत मे था, मामला बैहर पुलिस के संज्ञान मे आते ही, लाश को पानी से निकलवाकर पी एम के लिये भेज दिया है। बैहर पुलिस के अनुसार मृतक की मौत पानी मे डूबने से हुई है, विवेचक फूलसिह परते ए .एस .आई बैहर ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना मे लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post