ग्राम मुक्की के बंजर नदी मे मिली युवक की लाश, 24 घंटे से था लापता
बालाघाट (टोपराम पटले) - बैहर थाना अन्तर्गत ग्राम मुक्की के बंजर नदी में एक युवक की लाश मिली है। जिसकी शिनाख्त शंकर गिरी पिता रामनाथ गिरी उम्र 42 साल जाती गिरी निवासी थाना जहागीराबाद जबलपुर के रूप मे की गई ! प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले युवक अपने साथी भाई धनंजय गिरी मुक्की निवासी से मिलने आया था, जानकारी अनुसार घटना के पूर्व मृतक नशे के हालत मे था, मामला बैहर पुलिस के संज्ञान मे आते ही, लाश को पानी से निकलवाकर पी एम के लिये भेज दिया है। बैहर पुलिस के अनुसार मृतक की मौत पानी मे डूबने से हुई है, विवेचक फूलसिह परते ए .एस .आई बैहर ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना मे लिया।
Tags
dhar-nimad