आबकारी धार ने पकडी लगभग 2 लाख की अवैध शराब
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कलेक्टर जिला धार श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन में एवम सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.09.2019 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वृत्त गंधवानी में ग्राम हरनियाबयड़ी से रायसिंह पिता छोटया कनाश जाति भिलाला के रहवाशी मकान से कुल 42 पेटी गोवा व्हिस्की की कुल 378 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन2000) की धारा 34(1) (क), 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।शराब की अनुमानित कीमत लगभग 189000/- रुपये है। टीम की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक आर.के.शुक्ला, जया मुजाल्दा सैनिक भावसिंह, बोन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
dhar-nimad