18 वर्षीय युवक ने परेशान होकर पुल से लगाई छलांग, संयोग से नाविकों ने बचाई जान | 18 varshiy yuvak ne pareshan hokar pool se chalang lagai

18 वर्षीय युवक ने परेशान होकर पुल से लगाई छलांग, संयोग से नाविकों ने बचाई जान

18 वर्षीय युवक ने परेशान होकर पुल से लगाई छलांग, संयोग से नाविकों ने बचाई जान

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - थाना मांधाता के एएसआई विनोद नागर ने बताया कि देश गांव निवासी सुनील पिता हिरालाल राठौर उम्र 18  ने सुबह  ओंकारेश्वर के  झूला पुल से नर्मदा नदी में छलांग  लगाई युवक के नर्मदा में छलांग लगाते ही स्थानीय गोताखोरों  दिपु केक्ट.  अनिल केवट  टिकम केक्ट ने समय रहते युवक की जान बचाई  और थाना मांधाता ले गए।

युवक सुनील राठौर ने बताया कि  देशगांव में होटल पर काम करता हूं  तीन भाई हैं  मानपुर के  किसी व्यक्ति द्वारा तंत्र मंत्र क्रिया  की गई है मुझे मानसिक रूप से लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तनाव में आकर युवक आत्महत्या करने के लिए ओम्कारेश्वर आकर  नर्मदा में छलांग लगा ली  मांधाता पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की शुरू।

Post a Comment

Previous Post Next Post