वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा | van vibhag ki team ne ajgar pakda

वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा

वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा

भानपुरा/मंदसौर (सागर बाबा) - मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में लौटखेड़ी गांव में गोरी शंकर उपाध्याय नामक किसान के खेत पर जब एक आदमी घास काट रहा था तब उसने घास काटते समय अजगर को देखा तो उसने लोगों को सुचना दी की खेत के अन्दर घास मे अजगर छुप कर बैठा है खेत मालिक ने तुरन्त आकर देखा तोे एक विशाल अजगर दिखाई दिया उसने गांव वालों को बुलाया उसके पश्चात वन विभाग की टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम ने मोके पर आकर अजगर को देखा तो अजगर काफी लंबा था  उसको देखने में लग रहा था कि उसने किसी जानवर को खा रखा है था इसलिये वन विभाग की टिम को अजगर पिंजरे में डालने काफी सावधानीयो कें साथ गांव वालो की मदद से उस अजगर को पिंजरे में डालकर खेत से ले जाकर गांधीसागर जंगल मे छोडा गया।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News