वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा | van vibhag ki team ne ajgar pakda

वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा

वन विभाग की टीम ने अजगर पकडा

भानपुरा/मंदसौर (सागर बाबा) - मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में लौटखेड़ी गांव में गोरी शंकर उपाध्याय नामक किसान के खेत पर जब एक आदमी घास काट रहा था तब उसने घास काटते समय अजगर को देखा तो उसने लोगों को सुचना दी की खेत के अन्दर घास मे अजगर छुप कर बैठा है खेत मालिक ने तुरन्त आकर देखा तोे एक विशाल अजगर दिखाई दिया उसने गांव वालों को बुलाया उसके पश्चात वन विभाग की टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम ने मोके पर आकर अजगर को देखा तो अजगर काफी लंबा था  उसको देखने में लग रहा था कि उसने किसी जानवर को खा रखा है था इसलिये वन विभाग की टिम को अजगर पिंजरे में डालने काफी सावधानीयो कें साथ गांव वालो की मदद से उस अजगर को पिंजरे में डालकर खेत से ले जाकर गांधीसागर जंगल मे छोडा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post