2 मासूम बच्चो की तालाब में डूबने से मौत
बड़वानी/राजपुर (संजय सुरानिया) - राजपुर से 6 किलो मीटर दूर ग्राम पिपरी बुजुर्ग में दो मासूम बच्चो की तालाब में डूबने से मौत, घटना कल की बताई जा रही है पुलिस के अनुसार राजेंद्र पिता पप्पू बरेला उम्र 7 वर्ष व गोरेलाल पिता विक्रम बरेला उम्र 5 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हुई है जिनके शव तालाब से निकाल कर राजपुर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे फिलहाल पोस्टमार्टम जारी है पुलिस घटना की जांच में जुटी है जांच के बाद स्पष्ठ ह्यो पायेगा के बच्चे तालाब तक कैसे पंहुचे जंहा ये हादसा हो गया।
Tags
badwani