स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर नगर का मुख्य समारोह नगर परिषद पुराने कार्यालय पर सम्पन्न
धामनोद (सुभाष पारिख) - स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर नगर का मुख्य समारोह नगर परिषद् के पुराने कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष नगर परिषद् धामनोद श्री दिनेष शर्मा जी की अध्यक्षता मे झंडावंदन माननीय विधायक पांचीलाल मेढ़ा ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पांचीलाल मेढ़ा, विधायक महोदय, विषेष अतिथि नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा विष्णु नवरंग, कमल यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष नगर भाजापा श्रीमती नितु छाबड़ा, अध्यक्ष इनरव्हील क्लब, नारायण हलाववाला, अध्यक्ष नगर कांग्रेस, श्री परमानंद जी पाटीदार, सेवा निवृत कृषि विस्तार अधिकारी, श्री विमल भैय्या वरिष्ठ समाज सेवी, श्री धन्नालाल वर्मा अध्यक्ष मांझी समाज, पत्रकार मनीश छाबड़ा, विशेष सम्मान श्रीराम जी सेन वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी, समस्त अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सी.एम.ओ. बलराम भूरे, ने किया।
विधायक पांचीलाल मेढ़ा, दिनेश शर्मा, विष्णु नवरंग, भगवान जिराती, ने उद्बोधन दिया। गुरूकुल की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन सी.एम.ओ. बलराम भूरे ने किया। नगर परिषद् की ओर से अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने श्रीराम जी सेन वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान किया। कार्यक्रम का आभार सी.एम.ओ. ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालक नगर परिषद् के सेवानिवृत बडे़बाबू नरेन्द्र भट्ट ने किया । उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी दूर्गेश दाबड़ द्वारा दी गई ।
Tags
dhar-nimad