श्री गुलाबराव ताजने के सौजन्य से ग्राम पंचायत बोरगांव को मिलेगी एम्बुलेंस सेवा
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - अगर आपको समाज सेवा करना है, जन सेवा करना है, धार्मिक कार्य करना है, तो हमें एक सीक अवश्य लेना पड़ेगा कि हम उसे तन मन धन से करें ,जैसे बोरगांव में ताजने परिवार करता है, अक्सर देखा गया कि बोरगांव में जो भी धार्मिक आयोजन हो या समाज सेवा के कार्य व मंदिर निर्माण हो या मस्जिद निर्माण हो बिना जात पात का किए हुए इनके द्वारा हमेशा तत्पर रूप से जन सहयोग किया जाता है ,और कहा भी गया है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है ईश्वर कहीं ना कहीं इसका फल अवश्य देता है ,ऐसा ही उदाहरण 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत बोरगांव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया ,जहां पर अध्यक्ष के रूप में इस बार श्री केशव जी ताजने को रखा गया था ,उन्होंने मंच से घोषणा की कि ग्राम पंचायत बोरगांव को जन सेवा कार्य हेतु एक एंबुलेंस उनके पिताजी गुलाबराव ताजने के सौजन्य से दी जाएगी, जिससे आए दिन गरीब, निर्धन ,आशाय अनाथ लोग जो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिए यह एंबुलेंस पंचायत के द्वारा संचालित रहेगी एवं मानव सेवा कार्य करेगी, ऐसी घोषणा सुनते ही ग्राम के सरपंच/उपसरपंच/पंच व कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई,व धन्यवाद देकर आभार माना ,इसी कड़ी में आज श्री गुलाबराव जी ताजने को उनके निवास पहुंच कर उन्हे माल्यार्पण कर जन सहयोग हेतु आभार व्यक्त करने पहुंचे जिसमे-अशोक यादव,शुभनारायण ठाकुर,राजाराम यादव,शशि सिंह,राजेश यादव,डी एन यादव,सुबास,धर्मेंद्र,मोती यादव,एवं समस्त छठ पूजा समिति बोरगांव ने उन्हें ग्राम पंचायत बोरगांव को एंबुलेंस भेंट करने पर माल्यार्पण कर आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
Tags
chhindwada