शान्तिधाम समिति ने स्कूल परिसर में किया श्रमदान | Shantidham Samiti Ne School Parisar Main Kiya Shramdan

शान्तिधाम समिति ने स्कूल परिसर में किया श्रमदान

शान्तिधाम समिति ने स्कूल परिसर में किया श्रमदान

आमला (रोहित दुबे) - नगर पालिका के डॉ भीमराव आंबेडकर बाल उद्यान में कीचड़ हो जाने से बच्चो को स्कूल आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ता था वही स्कूल परिसर में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के आस पास गन्दगी हो जाने से समिति द्वारा स्कूल परिसर में श्रमदान कर डस्ट डलवाई गई साथ ही आधार केंद्र के रास्ते मे भी गन्दगी थी जहां साफ सफाई कर डस्ट डालकर रास्ते को आने जाने के लिए व्यवस्थित कर दिया गया है ग्रामीण क्षेत्रों से आधार केंद्र आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे अब उन्हें राहत मिल जाएगी गौरतलब होगा कि नपा के स्कूल में पड़ने वाले छात्र छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ कीचड़ से काफी परेशान था बच्चे स्कूल की छुट्टी में बाहर खेल नही पा रहे थे जबकि स्कूल आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था नपा की अनदेखी का शिकार बच्चो की दुर्दशा देख शान्तिधाम समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर ने कल गुरुवार को स्कूल पहुच कर डस्ट डलवाने का आश्वासन दिया था जिसे आज पूरा करते हुए नपा स्कूल के ग्राउंड में आज डस्ट डलाकर श्रमदान किया स्कूल के प्रधानपाठक शिवप्रसाद गुजरे ने कहा कि कीचड़ से स्कूल के बच्चे और शिक्षको भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है अब स्कूल परिसर में डस्ट डालने से कीचड़ से राहत मिलेगी और बच्चे स्कूल परिसर में खेल भी पायंगे। इस मौके पर अनिल डिंगया, मयूर सुरजेकर, पण्डि राठौर,द्वारकाधीश शर्मा,वीरेंद्र पाल, सन्तोष यादव, राजेश सूरे, रिंकू रामपुरे सहित अन्य लोगो ने श्रम दान कर सहयोग दिया।

स्कूल के बच्चों ने समिति का माना आभार

नपा के भीमराव आंबेडकर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे कीचड़ से परेशान स्कूल आने जाने और खेल प्रतियोगिता नही कर पा रहे थे स्कूल में कीचड़ के कारण स्कूल के शिक्षक भी काफी परेशान हो गए थे शान्तिधाम समिति ने स्कूल में श्रमदान कर डस्ट डलाई आज स्कूल के बच्चों ने समिति का आभार माना है स्कूल की छात्रा कृति खरे, मिनाक्षी बुजाड़े, योगिता चौहान, सोनाली मोरे ने बताया कि बहुत दिनों से स्कूल में खेल का पिरेड नही लगा था क्योंकि स्कूल के मैदान में कीचड़ हो गया था स्कूल आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ता था स्कूल की यूनिफॉर्म भी कीचड़ के कारण गन्दी हो जाती थी अब कीचड़ नही है खेल का पिरेड लगेगा छात्राओ ने शान्तिधाम समिति का आभार माना है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News