सर्विस रोड पर डाली मिट्टी, बरसात होने पर बढ़ेगा कीचड़ होगी परेशानी | Service road pr dali mitti, barsat hone pr badega kichad hogi pareshani

सर्विस रोड पर डाली मिट्टी, बरसात होने पर बढ़ेगा कीचड़ होगी परेशानी

सर्विस रोड पर डाली मिट्टी, बरसात होने पर बढ़ेगा कीचड़ होगी परेशानी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर घाटाबिल्लोद टोल रोड के सर्विस रोड पर कंपनी द्वारा काली मिट्टी डाली जा रही है जिससे बरसात होने पर कीचड़ बढ़ेगा जिस पर चलने वाले आने जाने वालों की परेशानी बढ़ेगी पीथमपुर सर्विस रोड  के समाचार प्रकाशन मैं सड़क पर गड्ढा कीचड़ पानीभरने की  खबरों का प्रकाशन होने के बाद टोल नाका वसूलने वाली कंपनी ने सड़क पर गड्ढों में काली मिट्टी सर्विस रोड के दोनों और डाली गई है। बरसात होने पर वाहन चालकों को कीचड़ का सामना करना पड़ेगा टू व्हीलर व गाड़ी वाले तो ठीक रोज काम पर जाने वाले मजदूरों को कीचड़ का सामना करना पड़ेगा जिससे रात के अंधेरे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान महि है।

Post a Comment

Previous Post Next Post