आपरेशन प्रहार के तहत 500 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी धराया
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश की बडवाह पुलिस ने प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत पोटली में चोरी छुपे ले जाते हुए 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत बडवाह पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम नांदिया नाया रोड़ पर आरोपी बालकराम पिता गुलाब गुर्जर निवासी ग्राम नाया को अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय के निर्देशन में बडवाह थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम के एसआई दीपक यादव, गौरीशंकर पारासर, आरक्षक नितिन, जितेन्द्र, शैलेन्द्र द्वारा आरोपी बालकराम पिता गुलाब गुर्जर उम्र 45 वर्ष को 500 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है।
आरोपी से बरामद किये गये गांजे का बाजार मूल्य करीब 12 हजार रुपये बताया जा रहा है। आरोपी पर एन.डी.पी.एस. एक्ट. की धारा 425/19 धारा 8/20 के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी बर्मन ने बताया कि पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिये पुरूस्कार हेतु खरगोन एस.पी को प्रतिवेदन भेजा जावेगा।