स्कुल मे की गई निशुल्क सायकल वितरण
मंदसौर (सागर बाबा) - जिले के भानपुरा तहसील में आज शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ मा विद्यालय भानपुरा में निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रथम नागरिक गरोठ भानपुरा क्षेत्र विधायक देवीलाल धाकड़ को आमंत्रित किया गया शासन द्वारा बच्चों को साइकिल दी गई विधायक एंव प्राचार्य एंव स्कुल स्टाफ की ओर से साइकिल का वितरण किया गया उसके बाद विधायक एंव प्राचार्य स्टाफ के लोगो द्वारा पौधारोपण किया गया प्राचार्य ने भाषण में साइकिल का महत्व बताया वहीं क्षेत्रीय विधायक देवी लाल धाकड़ ने भाषण में सरस्वती वंदना की बात छात्र-छात्राओं को बताइ साइकिल वितरण कार्यक्रम में अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पति व सांसद प्रत्याशी जीतू जी पुरोहित पत्रकार लालचंद जी रूद्र वाल हरीकृष्ण मरमट अशोक राठौर सतनारायण बैरागी उपस्थित रहे कार्यक्रम उद्बोधन व समापन शेखर जी वधवा द्वारा किया गया।
Tags
dhar-nimad