कांग्रेस के लोकार्पण भूमिपूजन पर भड़के भाजपा नेता, तहसील परिसर का किया घेराव

कांग्रेस के लोकार्पण भूमिपूजन पर भड़के भाजपा नेता, तहसील परिसर का किया घेराव


सौसंर - आज तहसील परिसर में पूर्व विधायक भाजपा नानाभाऊ मोहोड के नेतृत्व में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सौसंर तहसील परिसर का घेराव किया वहीं पूर्व विधायक नानाभाऊ का कहना है, कि छिंदवाड़ा राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर के निधि से कई जगह निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, और इसका भूमि पूजन ,लोकार्पण,भाजपा शासन मे कर दिया गया है, इसके बाद सौसंर कांग्रेस के विधायक विजय चौरे अपने कांग्रेसियों के नाम लोकार्पण पत्थर पर अंकित कर फर्जी तरीके से भूमिपूजन लोकार्पण अपनी वाहवाही लूटने के लिए कर रहे हैं, जिसका विरोध सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं, और शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं, कि जिसका लोकार्पण भूमिपूजन भाजपा शासनकाल में हो चुका है,उसे दोबारा ना कराएं, अन्यथा भाजपा द्रारा जल्द ही उग्र आंदोलन सौसर किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post