तीन दिन में तीस लाख के वाहन किए राजसात

तीन दिन में तीस लाख के वाहन किए राजसात


मुरैना (संजय दीक्षित) - वन विभाग व पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये तीन दिन में 30 लाख के वाहन राजसात किये हैं। इनमें रेत से भरे दो ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्राली शामिल हैं। वन विभाग द्वारा संचालित चौकी पर प्रतिदिन यह कार्यवाही की जा रही है। आज भी सुबह रेत से भरा ट्रक पकडक़र राजसात किया है। इस ट्रक में चम्बल नदी से उत्खनन कर रेत का परिवहन किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान चालक ट्रक को छोडक़र भाग गया। वन विभाग व पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से एबी रोड पर रेत का परिवहन कम हुआ है, लेकिन अन्य मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन रेत का परिवहन कर रहे हैं। विदित हो कि चम्बल नदी के 435 किलोमीटर क्षेत्र को चम्बल घडियाल अभ्यारण्य घोषित किये जाने के बाद नदी से रेत का उत्खनन उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में वाहन रेत का परिवहन करते हुये देखे जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post