समहू की महिलाएं हुई ठगी का शिकार
माइक्रो फायनेंस समहू की अध्यक्ष लाखों रुपए लेकर गायब
आमला (रोहित दुबे) - इन दिनों महिलाओं का समहू बनाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा माइक्रो लोन दिया जा रहा है आमला नगर में माइक्रो फाइनेंस की लगभग दो दर्जन से अधिक बैंक संचालित है बैंक के द्वारा सिर्फ महिलाओं को ही माइक्रो लोन समहू के माध्यम से दिया जाता है जिसके लिए बाकायदा एक अध्यक्ष बनाया जाता जिसके माध्यम से सदस्य बनाकर एक दूसरे की गारंटी ली जाती है ।जब जाकर लोन दिया जाता है लेकिन पुरानी बोड़खी में एक महिला के द्वारा आधा सैकड़ा महिलाओ से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि उक्त महिला ने स्वयं के नाम पर लगभग 1 लाख रुपए व अन्य आधा सैकड़ा महिलाओ के नाम पर लगभग 10 लाख रुपए अलग अलग समूह से लोन लेकर महिला शहर से गायब हो गई है ।आज थाने पहुची ठगी का शिकार दर्जनों महिलाओ ने बताया कि संगीत ..विजय चौहान ने किरण कुदारे 55 हजार, पुष्पा नागले 90 हजार ,सरिता नागले 90 हजार सहित अन्य लगभग आधा सैकड़ा महिलाओ को ठग लगभग 10 लाख की चपत लगा फरार हो गई है।
महिलाओ ने बताया कि उनको एक दूसरे के बारे में कभी पता ही नही चला और महिला हमको बहला फुसला के पैसे उठाती रही ।गौरतलब होगा की ब्लाक में ऐसे बैंक है जहा एक कंप्यूटर मात्र है। और वह अपने आप को बैंक बता महिलाओ को लोन स्वरूप पैसे बाट रहे है जिनका अस्तित्व दिखाई नही पड़ता है ।और वह फिर हफ्ते,पन्द्रह या महीने में वसूली करते है।
इनका कहना है
में अवकाश पर हूं कल आकर ही आपको इस मामले में बता पाऊंगा।
- शिवनारायण मुकाती,थाना प्रभारी आमला