अनुच्छेद 370 हटने पर भाजयुमो ने मनाया जश्न | Anucched 370 Hatne Pr BJYM Ne Manaya Jashn

अनुच्छेद 370 हटने पर भाजयुमो ने मनाया जश्न

अनुच्छेद 370 हटने पर भाजयुमो ने मनाया जश्न

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आइशर चौराहे पर आतिशबाजी तथा ढोल ताशो की धुन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने थिरकते हुए जमकर नारेबाजी की "जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है" भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों से पूरा शहर गूँज उठा।

कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दी एवं नागरिकों को भी मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर  भाजपा वरिष्ठ नेता संजय जी वैष्णव, देवेन्द्र पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी, महामंत्री सुभाष जायसवाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति गणेश जायसवाल, जिला मंत्री संजय सोनी, नरेंद्र सांखला, शुभम् पाराशर, किशोर दईया, सुखदेव पटेल, गुड्डू अगाल,कैलाश सोलंकी, विकास पटेल, सूरजमल शर्मा,पप्पू जयंत, संजीव कुमार, नितेश सांखला एव युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post