समाज के गरीबों को भी बराबरी पर लाना राठौर समाज ने लिया संकल्प
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शिरोमणि वीर दुर्गादास जी राठौर की जयंती राठौर समाज पीथमपुर द्वारा धूमधाम से मनाई गई। समाज बंधुओं ने शिरोमणि दुर्गादास जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। समाज को ऊंचाइयों पर ले जाना है तो समाज हो रही कुरीतियों को मिटाना है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी अमल करना है । समाज के गरीब निर्धन को सहयोग कर बराबरी पर लाने की शपथ ली गई। राठौर समाज समिति एवं समाज बंधुओं ने उपस्थित होकर धूमधाम से जयंती मनाई ।वीर दुर्गादास जी राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर जय राठौड़ जय दुर्गा दास का जयघोष किया। समाज को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनों ने दुर्गा दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण राठौर सचिव दिनेश राठौर कोषाध्यक्ष गोपाल राठौर मोहन राठौर पार्षद तेजराम राठौर प्रहलाद राठौर सुजीत राठौर दीपक राठौर शांतिलाल राठौर कल्लू राठौर आदि समाज जन उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad