अस्पताल में स्ट्रैचर न मिलने से घायल परेशान
मुरैना (संजय दीक्षित) - मुरैना जिला अस्पताल में स्ट्रैचर न मिलने से आये दिन घायलों को कंधों और गोदियों में लटका कर ले जाया जा रहा है।ऐसा ही नजारा आज सुबह देखने को मिला जब स्कूटी से घायल मा बेटे को कन्दों पर लटका कर ले जाया जा रहा था।जब कि बाहर रखे स्ट्रैचर के पहिये टूटे हुए पड़े हैं।अभी कुछ दिन पहले ही करीब 10 नए स्ट्रेक्चर की व्यवस्था की गई थी। ऐसा लगता हैं कि स्ट्रेक्चर की कार्यवाही केवल कागजों तक ही सिमिट कर रह गयी हैं। जानकारी के अनुसार आज दोपहर स्कूटी पर सवार माँ बेटे मुरैना से ग्वालियर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे तभी छोन्दा के पास साईकल सवार अचानक सामने आ गया और स्कूटी अचानक फिसल गई।स्कूटी पर सवार मीना श्रीवास पत्नी राजेन्द्र श्रीवास उम्र 50 वर्ष और मदन मोहन पुत्र राजेन्द्र उम्र 20 वर्ष नि गोपीनाथ की पुलिया बुरी तरह घायल हो गए।दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Tags
murena