1 आरोपी सहित 6 लाख 25 हज़ार की अवैध शराब जब्त
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 250 पेटियों में 12 हजार 500 पाव देशी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार रूपये की एवं मिनी ट्रक जप्त, ड्राईवर, ट्रक मालिक एवं अज्ञात 2 की तलाश
जबलपुर - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन मेंं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।
थाना भेडाघाट में दिनॉक 18-8-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मिनी ट्रक यूपी 30 टी 1985 में अवैध शराब की पेटिया अधिक मात्रा में लोड कर शहपुरा तरफ से जबलपुर की ओर ले जायी जा रही है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीकें से भेडाघाट चौराहे पर दबिश देते हुये मिनी ट्रक यूपी 30 टी 1985 को रोका गया, तभी ड्राईवर ट्रक से उतरकर भाग गया, ट्रक में एक युवक बैठा मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम अभिषेक विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला फूटाताल बताया, ट्रक को चैक करने पर ट्रक में 250 पेटी में 12 हजार 500 पाव देशी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार रूपये की होना पायी गयी।
सघन पूछताछ करने पर अभिषेक ने बताया कि 2 अज्ञात लडकें ने जिनका वह नाम नहीं जानता है उसे व ड्राईवर को मय शराब के वाहन दिये और बोले कि इसे कटनी पहुंचाना है, कटनी बाईपास में गाडी खडी करके चले जाना तथा मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 30 टी 1985 महेन्द्र सोनकर निवासी खेरमाई वार्ड जबलपुर का होना बताया एवं ड्राईवर का नाम हर्ष पाण्डे उर्फ मुडिया निवासी रद्दी चौकी जबलपुर बताया, आरोपी अभिषेक के कब्जे से 250 पेटी देशी शराब मय मिनी ट्रक के जप्त करते हुये आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा, ड्राईवर हर्ष पाण्डे, ट्रक मालिक महेन्द्र सोनकर, एवं अज्ञात 2 लडको के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर अभिषेक विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेते हुये शेष की तलाश जारी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति शशि विश्वकर्मा, दिनेश डहरिया, छन्नूलाल चालक मुनीश कुमार की सराहनीय एवं सउनि भानू प्रताप सिंह, आरक्षक भगवत पटेल, की विशेष भूमिका रही।