बच्चा चोर समझ कर परिवार से की मारपीट | Bachcha chor samjh kr parivar se ki marpit

बच्चा चोर समझ कर परिवार से की मारपीट


सेंधवा (रवि ठाकुर) - दिल्ली के निवासी फिर हुए बच्चा चोर वाली अफवाह के शिकार, ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुच की सुरक्षा, ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी। शहर के मेकैनिक नगर स्थित दम्पति को बच्चा चोर समझ के अज्ञात लोगो ने किया हमला जानकारी के अनुसार मोहम्द शहजाद ने बताया कि हम दिल्ली के रहने वाले है वह हम यहां से मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में जा रहे थे इस दौरान हमारे पीछे कुछ लोग लगे वह हमें बच्चा चोर समझ के हमारे साथ मारपीट करने लगे वह इस दौरान मेरे साथ मेरी बहन व परिवार भी था।

Post a Comment

Previous Post Next Post