राजाखोह ढाना के पास हुआ एक्सीडेंट
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदवारी निवासी भारत यादव और उनका एक साथी टू व्हीलर से घर आ रहे थे तभी अचानक राजाखोह ढाना के पास सड़क पर गाड़ी स्लिप हो गई जिसके चलते भारत यादव को सर और पैर में चोटें आई है और उसका साथी जगह से भाग गया वही डायल हंड्रेड के अनुसार उसे सिंगोड़ी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनकी गाड़ी मां बंजारी ढाबा के पास खड़ी है कृपया संबंधित कुदवारी पंचायत के व्यक्ति गाड़ी ला सकते हैं, ऐसा डायल हंड्रेड के द्वारा कहा गया है।
Tags
chhindwada