प्रचंड ज्योत का प्रवेश आज नगर मे | Prachand jyot ka pravesh aaj nagar main

प्रचंड ज्योत का प्रवेश आज नगर मे


मंदसौर (सागर बाबा) - मंदसौर जिले की शामगढ़ में आज हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम निशान यात्रा ने नगर में प्रवेश किया इस यात्रा में नगर के कई गणमान्य भक्तों ने भाग लिया यह यात्रा 31 दिनों तक पूरे मध्यप्रदेश में घूमेगी इस यात्रा का पुष्पो से भव्य रूप से स्वागत जगह-जगह किया गया इस यात्रा में महिला पुरुष एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रचंड ज्योति यात्रा का जगह-जगह पुष्प से स्वागत किया यह यात्रा आज शामगढ़ के मुख्य मार्गो से होती हुई पुराने बस स्टैंड शिव मंदिर पर पहुंची जहां पर खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या एवं ज्योत दर्शन का आयोजन रखा इसमे मुख्य रुप से खाटू श्याम जी का अलौकिक सिंगार निशान यात्रा में देखने को मिला  पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी ढोल के साथ नगर  में प्रवेश करवाया भक्तों द्वारा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा  की पालकी में बारिश मे भी भक्तो ने यात्रा का लुप्त उठाया नाचते गाते यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग होती हुई पुराने बस स्टेण्ड शिव मंदिर पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post