पीथमपुर सर्विस रोड़ से निकलना मुश्किल | pithampur service road se nikalna mushkil

पीथमपुर सर्विस रोड़ से निकलना मुश्किल

पीथमपुर सर्विस रोड़ से निकलना मुश्किल

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड के हाल बेहाल बड़े-बड़े गड्ढे पानी भरने से एक 1 फीट के  हो चुके है। गाड़ियां तो ठीक पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया इस रोड का टोल टैक्स वसूला जाता है मगर घाटाबिल्लोद पीथमपुर तक पूरी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ना तो प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ओर ना टोल वसूलने वाले इस ओर ध्यान दे रहे है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन कब जागेगा।

पीथमपुर सर्विस रोड़ से निकलना मुश्किल

Post a Comment

Previous Post Next Post