दुकान में आग लगने से लाखों का समान जलकर हुआ खाक
टाण्डा (महेश सिसोदिया) - विनय भैया पम्पू सेठ की दुकान में लगी भीषण आग 11:30 बजे पैट्रोल पम्प के सामने लाइट डबल फेस हो गयी जिससे आस पास के कई घरों में एलईडी बल्ब, टीवी वगेरा जल गए लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान विनय बाफना की दूकान पर हुआ, विनय जी बाफना के आतें आते 10 - 12 लोग मदद में जुट चुके थे जिससे नुकसान कम हुआ, बाल्टियों से पानी लाकर डाला और आग पर काबू पाया गया नुकसान में नष्ट हुई सामग्री में बहीखाते कंप्यूटर इनवर्टर खाद के अंगूठा लगाने की मशीन कैमरा एलईडी और खाद की बोरिया बिजली की लाइन और कुछ अनाज और बीज पूरी तरह जल कर नष्ट हो गए अगर पड़ोसी सही समय पर नही जागते तो कुछ ही समय और लगने पर केवल राख के अलावा कुछ हाथ नही लगता।
Tags
dhar-nimad
