पेड़ से लटकती हुई मिली युवक की लाश | Ped Se Latki Hui Mili Yuvak Ki Laash

पेड़ से लटकती हुई मिली युवक की लाश

पेड़ से लटकती हुई मिली युवक की लाश

उतरौला/बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - संदिग्ध परिस्थितियों में सादुल्लाह नगर के ग्राम सभा देवरिया आदम में युवक की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली। और घटना की सूचना जब मृतक के परिवारजनों को हुआ तब परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल । घटना की सूचना आते ही क्षेत्र में चारों -ओर शोक की लहर छा गयी । सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत देवरिया आदम निवासी ताहिर उम्र 30 वर्ष पुत्र कल्लू की लाश गाँव के उत्तर दिशा में स्थित बाग में पेड़ से बंधी रस्सी के फंदे से लटकती देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गयीं । मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पी एम के लिए बलरामपुर भेज दिया । थाना प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है ।और घटना की छानबीन की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post