म.प्र. शासन द्वारा आयोजित टुर्नामेंट में संभाग स्तर पर ओंकारेश्वर के खिलाडीयों का चयन | MP shasan dwara ayojit tournament main sambhag star pr onkareshvar ke khiladiyo ka chayan

म.प्र. शासन द्वारा आयोजित टुर्नामेंट में संभाग स्तर पर ओंकारेश्वर के खिलाडीयों का चयन

म.प्र.शासन द्वारा आयोजित टुर्नामेंट में संभाग स्तर पर ओंकारेश्वर के खिलाडीयों का चयन

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती  बस उन्हें अच्छा मंच  मिले  तो हर क्षेत्र में  अपना एवं अपने संस्था एवं नगर का नाम गौरवान्वित करने में पीछे नहीं रहते हैं ओम्कारेश्वर की प्रतिभाओं ने  अपना  प्रदर्शन दिखाकर खेल व्यक्तित्व कृ चँहुमुखी विकास में सहायक सिद्ध किया ।इसी युक्ति को स्विकारते हुए नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के ओंकारेश्चर बच्चो ने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग मानकर अपने विद्यार्थीयों को विभिन्न खेलो का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता हैं।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित जिला प्रतिस्पर्धा में ओंकारेश्वर के खिलाड़ीयों ने भाग लिया। खों-खों, बास्केटबाल तथा फूटबाल खेल में ओंकारेश्वर के आयुष शर्मा,वैभव शर्मा, पलक बटवाल ,वैदिका पुरोहित, किंजल मिश्रा, नैना दीक्षित तथा सलोनी शर्मा ने खरगोन में हुई प्रतिस्पर्धा में श्रैष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल की सांथ ही सांथ जिला स्तरीय टूर्नामेंट से विद्यालय के कुल 27 खिलाड़ीयों का चयन संभाग स्तर पर खेलने के लिये हुआ हैं।खिलाड़ीयों ने जीत का श्रेय कोच शीशुभ जायसवाल को दिया।

इस उपलब्धि पर संस्था निर्देशक सुनिल जैन शैक्षणिक निदेशक नितू जैन संचालक आशीष जैन संस्था प्राचार्य मलिंद शुक्ल,शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित पत्रकारों एवं नगरवासीयों ने ओंकारेश्वर के खिलाड़ीयों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की

Post a Comment

Previous Post Next Post